Weather News Today: देश के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather News Today: देश के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

आईएमडी ने कहा कि शनिवार को पुणे और मुंबई में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि, गरज के साथ बौछारें और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि विदर्भ, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. मौसम कार्यालय ने 12 मई को उत्तराखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं की भी भविष्यवाणी की है.

Rainfall prediction: IMD expects central, east and south India to witness rain till May 13Rainfall prediction: IMD expects central, east and south India to witness rain till May 13
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 11, 2024,
  • Updated May 11, 2024, 7:00 AM IST

गुजरात में भीषण गर्मी के बीच बेमौसम बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में 11 से 13 मई तक बारिश होगी. राजस्थान पर दो सिस्टम, मध्य प्रदेश पर एक और अरब सागर पर बने एक सिस्टम से गुजरात में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 मई को नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, दमन, दादरानगर हवेली में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, 12 मई को अरावली, साबरकांठा, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, दमन में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 मई को सूरत, नर्मदा, दाहोद, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरानगर हवेली, साबरकांठा में बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात से सटे राजस्थान में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं आंधी (तेज हवाएं 40-50 Kmph) और बारिश होने की प्रबल संभावना है.आंधी और बारिश की गतिविधियां 12-13 मई को भी कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है. आंधी बारिश के प्रभाव से अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने और 11 मई से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में दि‍खेगी मौसम की आंख मिचौली, बचाव में किसानों को दी गई ये सलाह

क्या कहा मौसम विभाग ने?

भारत मौसम विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि देश के अलग-अलग जिलों में मौसम की स्थिति में बदलाव की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व्यापक से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. यह बारिश 12 मई तक जारी रहने की उम्मीद है. गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में हवाएं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती हैं. इस अवधि के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति होने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि शनिवार को पुणे और मुंबई में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि, गरज के साथ बौछारें और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि विदर्भ, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. मौसम कार्यालय ने 12 मई को उत्तराखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं की भी भविष्यवाणी की है. 

महाराष्ट्र में कैसे हालात?

महाराष्ट्र और पुणे में चल रही भीषण गर्मी से आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 12 से 14 मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. आईएमडी के राष्ट्रीय पूर्वानुमान के अनुसार, 12 मई को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आज तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम ताजा हाल!

आईएमडी ने आगे कहा कि एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर बिहार पर बना हुआ है और इससे उत्तर ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक और चक्रवाती सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है. इसके प्रभाव में 11 मई से 12 मई तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 12 मई तक बिहार, झारखंड में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश और 14 मई तक ओडिशा में बारिश का अनुमान है.

 

MORE NEWS

Read more!