देश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आने वाले दिनों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
कई शहरों में तापमान तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार दिनों में पारा और गिर सकता है. इससे लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं.
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के तराई वाले इलाकों- बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मनिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आने वाले 5 दिनों के दौरान धुंध छाए रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में आज शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
आठ साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
बिहार में सर्दी में पिछले 8 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. दरअसल, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, छपरा बक्सर, आरा समेत कई जिलों में 25 दिसंबर के बाद से रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में इस बार 25 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना नहीं है. हालांकि, 26 और 27 दिसंबर को उत्तरकाशी एवं चमोली में 3500 मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं बारिश की भी अगले सप्ताह ही संभावना है.
गरज के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटे में निकोबार द्वीप समूह के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
कोहरा छाए रहने की संभावना
वहीं स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, 19 दिसंबर की रात से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं और धीरे-धीरे तेज हो सकती है. वहीं, उत्तर पूर्व भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.