देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम ठंड महसूस की जाने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज रात और सुबह के समय दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा समेत कई राज्यों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाए रहने पर विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रहेगी, जबकि घने से अति घना कोहरा छाए रहने पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहेगी. आईएमडी ने पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक, अगले दिन यानी सोमवार को भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रह सकती है. दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पिछले कई दिनों से बढ़ा हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, आज भी कई जगहों पर एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी इसमें कमी की संभावना नजर नहीं आ रही है. AQI का स्तर बिगड़ने से दिल्ली में कई श्रेणियों के वाहनों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बिहार में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटों में पटना समेत 25 जिलों के तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं, पछुआ हवा से ठंड बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी ने आज उत्तर बिहार के 12 जिलों में घने कोहरे काे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पटना सहित अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. आने वाले दो-तीन दिन में तापमान और गिर सकता है.
मध्य प्रदेश में भी ठंड की शुरुआत हो गई है. राजधानी भोपाल का तापमान पिछले नवंबर के मुकाबले बहुत कम दर्ज किया गया. बीती रात राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. इन दिनों पचमढ़ी में सबसे कम तापमान दर्ज किया रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. सर्दी की शुरूआत के साथ ही कई शहरों में धुंध छाने लगी है. साथ ही प्रदूषण से लोगों को परेशानी हो रही है.
जम्मू कश्मीर में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से पूरे क्षेत्र में दो डिग्री से आठ डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हुआ है. स्मॉग के कारण सूरज भी नहीं दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं के तेज होने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा लक्ष्यद्वीप में आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें -