Up weather alert: यूपी के 50 जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान

Up weather alert: यूपी के 50 जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव की स्थिति अगले दो दिन तक बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ओलावृष्टि के चलते फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचा है.

धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Oct 17, 2023,
  • Updated Oct 17, 2023, 7:40 AM IST

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को देर शाम को पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजधानी लखनऊ समेत आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के चलते तापमान में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ओलावृष्टि के चलते खरीफ की फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचा है जबकि आलू और सरसो की बुवाई पर भी असर पड़ने के आसार है. प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री के गिरावट दर्ज होने के भी आसार जताए गए हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ ,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर ,आगरा में ओलावृष्टि हुई है जबकि बिजनौर में तेज बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है.  तेज ठंडी हवाओं के चलते राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों के लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

18 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को  कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार पाकिस्तान से होकर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. मंगलवार को प्रदेश से आगे बढ़ जाएगा. अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

यूपी के इन जिलों के लिए आईएमडी जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के एक दर्जन जिलों बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद में 40 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के 22  जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  सहारनपुर, शामली ,मुजफ्फरनगर, बागपत ,मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ ,गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ ,मथुरा, हाथरस, कासगंज ,एटा ,आगरा, फिरोजाबाद ,इटावा, औरैया में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें :Winds scheme: अब किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, विंड्स योजना को लागू करेगी यूपी सरकार

सर्द हवाओं के चलते लखनऊ में हुआ ठंडक का एहसास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को आंधी और बारिश से पहले अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सोमवार को बारिश और कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं के चलते राजधानी में लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा है. लखनऊ सहित कई जनपदों में आधी रात के बाद मौसम ने तेजी से करवट ली है. ओलावृष्टि होने के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटे में इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान भी जताया गया है.

ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. आलू के लिए तैयार हो रहे खेतों में जल भराव की वजह से बुवाई पर असर पड़ा है तो वही गन्ने के क्रेशर का संचालन भी रुक गया हैं. तेज हवा के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के चलते धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि वाले जिलों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

 

 

 

MORE NEWS

Read more!