उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में कहीं सामान्य तो कहीं मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 सितंबर से यूपी में बारिश का सिलसिला और भी बढ़ेगा. मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके आगे बढ़ने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा. उसके बाद पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला बढ़ेगा. प्रदेश में 25 सितंबर तक कही हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसी दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत भी मिली है.
उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर को मुरादाबाद, अमरोहा ,बिजनौर, संभल ,बदायूं ,शाहजहांपुर, हरदोई ,झांसी ,ललितपुर ,जालौन, महोबा ,कानपुर नगर, कानपुर देहात ,बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ ,रायबरेली ,अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट ,प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर ,आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर ,मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ ,देवरिया, गाजीपुर ,सोनभद्र ,चंदौली ,बलिया जनपद में सामान्य से लेकर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है.
यूपी के रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच ,बाराबंकी, गोंडा श्रावस्ती ,बलरामपुर ,सिद्धार्थ नगर ,बस्ती ,संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर की कई स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें :PM Kisan Yojana: क्या अगले महीने आने वाली है पीएम किसान की 15वीं किस्त? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश के बांदा ,चित्रकूट ,कौशांबी ,प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़ ,सोनभद्र, मिर्जापुर ,चंदौली ,वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर ,आजमगढ़, में बादल गरजने के बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मऊ ,बलिया, देवरिया ,गोरखपुर, संत कबीर नगर ,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिले में मेघ गर्जन के साथ-साथ आकाशीय चमक की भी संभावना बनी हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 22 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जगह और पूर्वी यूपी में के ज्यादातर जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है.
उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके आगे बढ़ने पर बिहार से लेकर पूर्वी यूपी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.