UP Weather Update Today News: उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.आईएमडी के मुताबिक 8, 9 और 10 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही 11 और 12 दिसंबर को भी प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के आसपास निचले एवं मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में संकेन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं संलग्न विदर्भ के ऊपर चक्रवात के अवशेष स्वरूप निचले क्षोभमंडल में संकेन्द्रित चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से 6-7 दिसंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई थी.
परन्तु 8 दिसंबर से इसका प्रभाव कमजोर पड़ने के साथ ही आसमान से बादल छंटने से बारिश रुकने एवं रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन (उत्सर्जन) बढ़ने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के न्यूनतम तापमान में 4-5°C जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में 2-3°C की गिरावट आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां सुबह के वक्त ठीक-ठाक कोहरे की आशंका है. हालांकि, दिन के वक्त यहां पूरी तरह से मौसम साफ रहेगा. वहीं आज सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें- Dense Fog: सावधान! देश के कई राज्यों में आज छाएगा कोहरा, पारा भी तेजी से लुढ़केगा
तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गोरखपुर में 28.2 डिग्री और बहराइच में 26.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ और आसपास के जिलों में आज सुबह के समय हल्का से मध्य कोहरा हो सकता है और बादलों की आवाजाही भी रह सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.