UP Weather Update: यूपी में कोहरे के साथ आने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी

UP Weather Update: यूपी में कोहरे के साथ आने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां सुबह के वक्त ठीक-ठाक कोहरे की आशंका है. हालांकि, दिन के वक्त यहां पूरी तरह से मौसम साफ रहेगा. वहीं आज सुबह प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में कोहरा छाया रहेगा.

 इसके अलावा प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Dec 09, 2023,
  • Updated Dec 09, 2023, 7:25 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है. 9 दिसंबर को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. ना ही उसके बाद कोई बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. ऐसी स्थिति में रात के समय ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही 10 और 11 दिसंबर को भी प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के  जिलों में रात के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं पश्चिमी यूपी में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन धूप खिली रहने से दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के आसपास निचले एवं मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में संकेन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं संलग्न विदर्भ के ऊपर चक्रवात के अवशेष स्वरूप निचले क्षोभमंडल में संकेन्द्रित चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से 6-7-8 दिसंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई थी. 

ये भी पढ़ें- Weather News: इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

जबकि 9 दिसंबर से इसका प्रभाव कमजोर पड़ने के साथ ही आसमान से बादल छंटने से बारिश रुकने एवं रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन (उत्सर्जन) बढ़ने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के न्यूनतम तापमान में 4-5°C जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में 2-3°C की गिरावट आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां सुबह के वक्त ठीक-ठाक कोहरे की आशंका है. हालांकि, दिन के वक्त यहां पूरी तरह से मौसम साफ रहेगा. वहीं आज सुबह प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में कोहरा छाया रहेगा.

बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मुरादाबाद, नजीबाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ , आगरा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और इटावा में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि यहां अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़, हापुड़, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर और हरदोई में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है और इन जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!