Up weather: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत, जानें मौसम का हाल

Up weather: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे हुए जिलों में इन दिनों धुंध की चादर छाई हुई है जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी अब तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. यूपी की न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वही प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने का पूर्वानुमान भी है

यूपी में बढ़ने लगी ठंडयूपी में बढ़ने लगी ठंड
धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Nov 07, 2023,
  • Updated Nov 07, 2023, 10:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे हुए जिलों में इन दिनों धुंध की चादर छाई हुई है जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी अब तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.  वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के तापमान में तेजी से गिरावट होने लगी है. यूपी की न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वही प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने का पूर्वानुमान भी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.

7 नवंबर से ठंड में और ज्यादा होगी बढ़ोतरी

लखनऊ के मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से रात के तापमान में गिरावट ज्यादा होगी जिसके चलते ठंड बढ़ेगी. वहीं सुबह के वक्त कोहरा भी नजर आ सकता है. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश का मौसम इस दौरान शुष्क बना रहेगा तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच में चार से पांच डिग्री का अंतर भी देखने को मिलेगा. नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड अपना असर दिखाएंगी. वही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 12 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड के एहसास के साथ ही लोगों को राहत मिली है. 

ये भी पढ़ें :Dragon Fruit की इस तरह करेंगे खेती तो होगी तगड़ी कमाई, देखें वीडियो

धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत

यूपी के एक दर्जन से ज्यादा शहरों की आबोहवा इन दिनों काफी खराब है. मंगलवार की सुबह गाजियाबाद, नोएडा ,मेरठ में धुंध के साथ हुई. वहीं लखनऊ, कानपुर ,बरेली ,मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा शहरों में पिछले कई दिनों से धुंध छाई हुई है जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपाय भी कामयाब नहीं होते दिख रहे हैं.

प्रदूषण से ऐसे करें बचाव

यूपी में पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान मेरठ में 13 डिग्री दर्ज किया गया है. वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है. ऐसे में  चिकित्सकों के द्वारा सुबह- शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह भी दी जा रही है. वहीं लोगों से एहतियात के तौर पर मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

 

MORE NEWS

Read more!