लगातार बढ़ते प्रदूषण से गैस के चैंबर बनी दिल्ली में गुरुवार रात झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली से पहले मौसम ने दिल्ली-NCR वालों को बड़ा गिफ्ट दिया है. बारिश से दिल्ली वासियों को खतरनाक हो रहे AQI से थोड़ा राहत मिला. मौसम में बदलाव होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पॉल्यूशन से भी बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR के बवाना, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में देर रात बारिश हुई. वहीं इस बारिश के बाद संभावना ये है कि अब दिल्ली में कृत्रिम बारिश की नौबत नहीं आएगी.
जिस तरह के दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से सवेरे तक बारिश हुई है. उससे वायु गुणवत्ता सूचकांक तेजी से नीचे गिरा है, क्योंकि बारिश और हवाओं से धुंध और कोहरे को छांट दिया है. दिल्ली के जिन इलाकों में कई दिनों से एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया जा रहा था वहां अब उसमें खासी कमी आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आनंद विहार और आरके पुरम में एक्यूआई 200 के नीचे आ गया है. अन्य इलाकों में भी एक्यूआई में सुधार दर्ज किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम), रोहतक (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- Weather Today: उत्तर भारत के राज्यों में तेजी से गिरेगा पारा, उत्तराखंड-हिमाचल में गिरेगी बर्फ
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने आर्टिफिशियल यानी कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया है. दिल्ली में 20 और 21 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. लेकिन इससे पहले सरकार ने पायलट स्टडी कराने का फैसला किया है, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे. वहीं इस अचानक हुए बारिश के बाद लगता है कि दिल्ली में अब कृत्रिम बारिश करवाने की नौबत नहीं आएगी.
इन इलाकों में गरज के साथ आज बारिश हो सकती है. दिल्ली (द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौजखास, महरौली, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली रुक-रुक कर बारिश/बूंदाबांदी होगी. बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट), एनसीआर (बहादुरगढ़) करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) शामली, कांधला, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, डिबाई, नरौरा, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद (उ.प्र.) नगर, डीग, अगले 2 घंटों के दौरान नदबई, भरतपुर (राजस्थान).