बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं तो कुछ राज्याें में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच, आज भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने आज मॉनसून की एंट्री की तारीख का ऐलान किया है. इसके अलावा कई राज्यों में मौसमी स्थितियों को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया है. इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. ऐसे में जानिए कहां कैसा मौसम रहने वाला है.
मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और थोड़ी बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर के ऊपर घने बादल छाए रहे और पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा. आईएमडी ने गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम है. आईएमडी ने हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई.
वहीं मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में सोमवार तक तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें शिलारू में सबसे अधिक 43.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद जुब्बड़हट्टी में 34.5 मिमी, कटौला में 31.1 मिमी, जट्टन बैराज में 22 मिमी, मंडी में 21.2 मिमी, सराहन में 19.5 मिमी, शिमला में 17.4 मिमी, नारकंडा में 16 मिमी और चौपाल में 10 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, जुब्बड़हट्टी, मुरारी देवी और सुंदरनगर में आंधी-तूफान आया. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में से नौ में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार तक गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 16 मई तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
इधर, आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ दक्षिणी जिलों में लू चलने की संभावना है, जबकि शनिवार से बंगाल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दक्षिण बंगाल में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है. पश्चिम बर्धमान, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और पश्चिम मिदनापुर जिलों में लू चलने की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहेगा. 14 मई तक के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा, उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 10 से 14 मई तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, करीब सात दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
वहीं, उत्तराखंड में पर्यटन नगरी मसूरी में शनिवार को झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. दोपहर में मूसलाधार बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र में ठंडक का एहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. बारिश के कारण मसूरी में जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है विभाग के अनुसार अगले दो दिन मसूरी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बरसात के साथ तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावनाएं है.