दिसंबर के महीने की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है, ऐसे में एक ओर जहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन बावजूद इसके मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अभी कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि, 8 दिसंबर के बाद दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं होने वाला है. इसलिए फिलहाल दिल्ली एनसीआर का मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया की कई लोगों का यह सवाल भी है कि क्या चेन्नई में तबाही मचा रहे तूफान मिचौंग का असर दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के इलाकों में भी पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. यानी साइक्लोन मिचौंग का असर उत्तर भारत के राज्यों पर नहीं पड़ने वाला है.
दिल्ली एनसीआर का मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा, हवाओं की गति जरूर बढ़ने वाली है. इस वजह से प्रदूषण का असर भी काम होगा. साथ ही धीरे-धीरे दिसंबर के दिन बीतने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही हवा में नमी बढ़ने की वजह से सुबह फॉग बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें - Tractor Insurance: ट्रैक्टर इंश्योरेंस सबसे सस्ता कैसे लें, किसानों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
दिल्ली एनसीआर में बीते दिन बारिश हुई थी, मौसम विभाग की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस था. इस बारिश से प्रदूषण में हल्की फुल्की कमी देखी गई. लेकिन, तापमान की बात करें तो फिलहाल अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री बना हुआ है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री बना हुआ है. फिलहाल 8 दिसंबर तक ये ऐसा ही बना रहने वाला है इसके बाद धीरे धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. (नीतू झा)