अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अगले 02 से 03 दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है. अभी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी, जब तक हवाएं तेज न चलें और बारिश न हो.
उधर स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 09 से 11 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दमघोंटू प्रदूषण के बीच दिल्ली के लिए गुड न्यूज, वेस्टर्न डिस्टरबेंस कराएगा बारिश
निचली और मध्य पहाड़ियों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 01 से 02 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
मौसम विभाग ने ट्रैफिक की भीड़, खराब विजिबिलिटी, ऊंचे इलाकों में अन्य जरूरी सेवाओं में रुकावट और निचली और मध्य पहाड़ियों में बिजली और फोन सुविधाओं में दिक्कतों को लेकर आगाह किया है. इसमें किसानों को ठहराव से बचने के लिए खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 तारीख तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग से छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है और 10 नवंबर को आसपास के मैदानी इलाकों में अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है. अरब सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसका असर मौसम पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Up weather: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत, जानें मौसम का हाल
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है और अगले तीन दिन तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की/मध्यम से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही 09 नवंबर को केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.