Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, हल्की बारिश से बदलेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, हल्की बारिश से बदलेगा मौसम

दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. दो तीन दिन तक मौसम सुहाना बना रहेगा, लेकिन उसके बाद यहां तापमान पहले की तरह थोड़ा बढ़ा रह सकता है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से नमी बढ़ेगी. इससे उमस बढ़ सकती है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 25, 2024,
  • Updated Sep 25, 2024, 5:21 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, "बंगाल की खाड़ी से हवाएं दिल्ली-एनसीआर की ओर आ रही हैं, इससे शाम को हल्की बारिश हो सकती है. कल और परसों भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी... हमें उम्मीद है कि इसके बाद मौसम सुहाना हो जाएगा... आने वाले 1 या 2 दिनों में हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है..."

डॉ. नरेश ने बताया कि अभी दक्षिण और मध्य भारत में बादल दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र है. उसके प्रभाव में मंगलवार को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश हुई. बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र सर्कुलेशन में बदल गया. इसकी एक ट्रफ लाइन कोंकण तक फैली हुई है. इसे देखते हुए पूर्वानुमान जताया गया है कि कोंकण गोवा और मध्य भारत और महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए इन राज्यों में रेड अलर्ट दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब से भी शुरू हुई मॉनसून की विदाई, पर विदा होने में लगेगा समय, जानिए क्यों?

गुजरात में भारी बारिश का अनुमान

गुजरात में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है और इसका रेड अलर्ट दिया गया है. गुजरात में गुरुवार के लिए भी रेड अलर्ट है. उसके बाद सर्कुलेशन सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा जिससे बारिश की गतिविधि धीमी पड़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो बंगाल की खाड़ी से जो ठंडी हवाएं आ रही हैं, उससे दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है.  

दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. दो तीन दिन तक मौसम सुहाना बना रहेगा, लेकिन उसके बाद यहां तापमान पहले की तरह थोड़ा बढ़ा रह सकता है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से नमी बढ़ेगी. इससे उमस बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली-NCR में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ा तापमान, कल से मॉनसून की आखिरी बारिश देगी राहत

हिमालयी क्षेत्र की बात करें तो जम्मू-कश्मीर के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा जबकि हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. यहां आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

 

MORE NEWS

Read more!