May 08, 2025राजस्थान के टोंक में गुरुवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं, अब शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का अनुमान है. कुछ जिलों में आंधी चलने के भी आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया कि गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक अजमेर में 10.8 मिमी, भीलवाड़ा में 9 मिमी, डबोक (उदयपुर) में 7.9 मिमी, वनस्थली में 4.4 मिमी और पिलानी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई.