Chestnut Farming: पिछले कई सालों से धान-प्याज़ की खेती में अच्छी कमाई नहीं दिखी तो किसान ने अपने दोस्त की राय पर सिंघाड़े की खेती शुरू (Singhara Ki Kheti) की. किसान ने कहा कि दस बीघा में सिंघाड़ा की खेती से क़रीब सालाना पंद्रह लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं. किसान किराए की जमीन में सिंघाड़े की खेती करते हैं. साथ ही रबी सीजन (Rabi Season) में गेहूं सहित अन्य फसलों की खेती करते हैं.