उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित हुए दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले में हमने बात की राजबाला दिव्यांग सेवा समिति का संचालन कर रहे पति-पत्नि सतेंद्र नागर और सीमा नागर से. सतेंद्र ने बतया कि ये लोग समाज में मौजूद दिव्यांग लोगों को सक्षम और सश्कत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपने इस समिति से दिव्यांगजनों को जोड़कर स्वावलंबी बना रहे हैं. देश में देसी गायों के संरक्षण और संवर्धन पर हो रहे काम को देखते हुए इन्होंने गाय के गोबर से बनने वाले प्रोडक्टस बनाए हैं और यह सभी उत्पाद लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की ये रिपोर्ट