हरियाणा के हिसार जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, आजाद नगर में रहने वाले दो पढ़े-लिखे युवा किसान भाई- नवीन सिंधु और प्रवीन सिंधु- ने घर की छत पर बने एक कमरे को 'कश्मीर' में तब्दील कर दिया है. दरअसल नवीन सिंधु और प्रवीन सिंधु यहां ऐरोपोनिक तकनीक से शुद्ध केसर की खेती कर रहे हैं.