Viral: इस लड़के ने खाट से बना दी कार, आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान!, पूरी कहानी है कमाल

Viral: इस लड़के ने खाट से बना दी कार, आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान!, पूरी कहानी है कमाल

अलग-अलग तरह के जुगाड़ से नई चीजें बनाने वाले पवन के वायरल वीडियो को देखने के बाद हरियाणा के एक अस्पताल से एक डॉक्टर का फोन आता है और पवन को एक खास मशीन बनाने के लिए कहा जाता है. वह मशीन का इस्तेमाल दवाइयों को मिक्स करने के लिए किया जाता है. पवन उस मशीन को महज 5 हजार रुपए में बनाकर तैयार कर दिया है.

इस युवक ने खाट को बना दी कार, देखकर हर कोई हैरान!इस युवक ने खाट को बना दी कार, देखकर हर कोई हैरान!
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 19, 2023,
  • Updated Sep 19, 2023, 1:35 PM IST

अशोक नगर जिले का एक युवक पवन ओझा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक के वायरल होने से उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं. इनमें से एक वीडियो की आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर तारीफ की थी. इस युवक ने एक ऐसी कार तैयार की है जिसे बनाने में महज 20,000 से 25,000 रुपये का खर्च आया है. अशोक नगर से 15 किमी दूर सेमरखेड़ी गांव में रहने वाले 21 साल के लड़के ने एक ऐसी कार तैयार की है, जो उसने खाट से बनाई है. युवक ने शुरुआत में इस कार को पेट्रोल से चलने के लिए बनाया था लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण इसे बैटरी चार्जिंग की मदद से चलाया जा रहा है.

इतना ही नहीं इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, लेकिन पवन को लगा कि जब किसान खेत पर जाएगा तो जाने से पहले बैटरी चार्ज कर लेगा, लेकिन अगर खेत पर ज्यादा काम हो गया तो किसान वापस नहीं लौट पाएगा. क्योंकि बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. साथ ही गांव में अक्सर भारी बारिश की वजह से बिजली की भी समस्या रहती है. इसके लिए पवन अब अपनी खाट कार को सौर ऊर्जा से चलने वाली कार में बदलने पर काम कर रहे हैं, जिसमें उन्हें लगभग सफलता मिल चुकी है.

क्या है इस कार की खासियत?

  • कार की लागत की बात करे तो इसमें महज 25 हजार के लगभग लागत आती है.
  • खटिया कार में 05 से 06 लोग आराम से बैठ सकते हैं.
  • किसान चाहे तो 03 से 04 कुंटल तक माल आराम से ले जा सकता है.
  • किसान इसी खटिया कार में रात को सो भी सकता है.
  • कार में पवन ने एक पंखा भी लगाया हुआ है.
  • कार में चलाते समय बोर न हो इसके लिए म्युजिक सिस्टम भी लगाया है.
  • कार में बैक गेयर भी है जिससे खटिया.
  • कार आराम से पीछे की तरफ भी चल सकती है.
  • इसमे सोलर पैनल भी छत की जगह लगाया गया है जिससे बिना खर्च किये ये कार चलेगी साथ ही सोलर पैनल से धूप व बारिश से लोगों को बचाएगी भी.  
  • इस कार को देशी सामानों से बनया है. जिस वजह से इसकी मेंटीनेंस भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें: Knowledge: क्या है क्रॉप डॉक्टर ऐप, कैसे करता है काम, क्या मिलता है फायदा 

महज 5 हजार रुपये में बनाई ये मशीन

अलग-अलग तरह के जुगाड़ से नई चीजें बनाने वाले पवन के वायरल वीडियो को देखने के बाद हरियाणा के एक अस्पताल से एक डॉक्टर का फोन आता है और पवन को एक खास मशीन बनाने के लिए कहा जाता है. वह मशीन का इस्तेमाल दवाइयों को मिक्स करने के लिए किया जाता है. पवन उस मशीन को महज 5 हजार रुपए में बनाकर तैयार कर दिया है. जिसकी कीमत बाजार में लगभग एक से डेढ़ लाख तक आती है.

हुनर की नहीं पैसे की है कमी- पवन

पवन जैसे 21 वर्षीय युवक के पास आईडिया तो बहुत है पर पैसों की कमी है. जिससे वो अपने जुनून को सही ढंग से बाहर नहीं ला पा रहे हैं. अगर पवन को किसी की मदद मिल जाए तो यह युवक किसानों के लिये खेती से सम्बंधित कई सारे उपकरण सस्ते दामों में बना कर दे सकता है. अभी ये युवक अपनी हुनर, कला व जुनून से कुछ न कुछ बनाता है. जिसमें घर के लोग भी इसकी आर्थिक मदद करते है. लेकिन पिता छोटे किसान है और बड़ा भाई शहर में प्राइवेट नोकरी करता है. वहीं पवन के चाचा भी मिस्त्री है जो गांव में ही बैल्डिंग का कार्य करते है. इन सबकी थोड़ी थोड़ी मदद से ये युवक कुछ न कुछ बनाता रहता है. यदि पवन को सरकार से या अन्य किसी समूह या व्यक्ति से मदद मिलती है तो ये गांव का युवक कुछ बड़ा करने की भी क्षमता रखता है. (राहुल कुमार जैन की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!