दिव्यांगता को ठेंगा द‍िखा रहे पत‍ि-पत्नी, गाय के गोबर से करोड़ों कमा रहे

दिव्यांगता को ठेंगा द‍िखा रहे पत‍ि-पत्नी, गाय के गोबर से करोड़ों कमा रहे

दिव्यांगता को भूलकर आगे बढ़ने का जज्बा ही आपको समाज में अलग खड़ा करता है. ऐसा ही कुछ कार्य कर रहे हैं राजबाला दिव्यांग सेवा समिति का संचालन कर रहे पति-पत्नि सतेंद्र नागर और सीमा नागर ने.

राजबाला दिव्यांग सेवा समिति का स्टॉलराजबाला दिव्यांग सेवा समिति का स्टॉल
अंकित शर्मा
  • Noida,
  • Apr 14, 2023,
  • Updated Apr 14, 2023, 7:01 PM IST

समाज में दिव्यांग लोगों को एक अलग नजरिए से देखा जाता है और कभी कभी तो उन्हें खुद के घर और परिचित लोगों से तिरस्कार का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं और इस समाज पर एक सकारात्मक छाप छोड़ देते हैं. अपने इस सफर में ऐसे लोग सैंकड़ों लोगों के लिए मिसाल बनते हैं. किसी ने खूब कहा है...दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि ऊपर वाले का वरदान है. दिव्यांगता को भूलकर आगे बढ़ने का जज्बा ही आपको समाज में अलग खड़ा करता है. ऐसा ही कुछ कार्य कर रहे हैं राजबाला दिव्यांग सेवा समिति का संचालन कर रहे सतेंद्र नागर और सीमा नागर ने. यहां ये जानना जरूरी है क‍ि वे दोनों पत‍ि-पत्नी हैं.

ये भी पढ़ें-  इस मंडी में खराब सब्जियों से बन रही है बिजली, PM Modi भी हैं मुरीद

किसान तक से हुई बातचीत में सतेंद्र ने बताया कि वो और उनकी पत्नी और व यानी दोनों दिव्याग हैं, लेकिन वो मिलकर समाज में मौजूद दिव्यांग लोगों को सक्षम और सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपनी इस समिति से दिव्यांगजनों को जोड़कर स्वावलंबी बना रहे हैं. सतेंद्र ने एमएससी के साथ ही इग्नू से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हासिल की है, उनकी पत्नी सीमा नागर सीए हैं और समिति से जुड़े वित्तिय कार्य भी उनकी देख रेख में होते हैं. 

देसी गाय के गोबर और गौमूत्र से बना रहे हैं प्रोडक्ट

सतेंद्र ने बताया कि देश में देसी गायों के संरक्षण और संवर्धन पर हो रहे काम को देखते हुए उन्होंने गाय के गोबर से बनने वाले प्रोडक्टस बनाए हैं और यह सभी उत्पाद लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. उनकी समिति से जुड़े दिव्यांगजन ही उन सभी उत्पादों को बनाते हैं. साथ ही उनकी राजबाला दिव्यांग सेवा समिति दिव्यांग लोगों को इन प्रोडक्ट को बनाने की ट्रेनिंग देकर उनको स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है.

लोगों में बढ़ रही है गोबर के उत्पादों की मांग

देश में बीते कुछ समय से गाय के गोबर और गौमूत्र से बनने वाले उत्पादों की मांग बढ़ी है और लोगों को यह खूब पसंद आ रहे हैं, जिसमें धूपबत्ती, पंचगव्य लोबान, मूर्ति, दीपक, हवन की समिधा आदि शामिल हैं. इससे गौपालन करने वाले किसानों को भी हिम्मत मिली है और गोबर का भी सही दिशा में प्रयोग शुरू हो चला है.

18 लाख का टर्न ओवर

सतेंद्र ने बताया कि उनकी समिति ने गाय क गोबर से बने उत्पादों को बेचकर सालभर में 18 लाख रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य हासिल किया है और अब उनका लक्ष्य 75 लाख का आंकड़ा पार करने का है.

ये भी पढ़ें- Good News: 72 लाख किसानों को सौगात, अब सरकार भरेगी फसल बीमा का पूरा प्रीमियम

MORE NEWS

Read more!