Namo Drone Didi Yojna ने बदल दी साक्षी की जिंदगी, अब हर महीने कमाती हैं 25 हजार रुपये

Namo Drone Didi Yojna ने बदल दी साक्षी की जिंदगी, अब हर महीने कमाती हैं 25 हजार रुपये

Namo Drone Didi Yojana: केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना ने सागर के एक छोटे से गांव की मह‍िला साक्षी पांडे की जिंदगी बदल दी है. वह अब खेताें में खाद-कीटनाशक के छिड़काव कर हर महीने अच्‍छी इनकम हासिल कर रही है.

Drone Didi Sakshi Pandey SagarDrone Didi Sakshi Pandey Sagar
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 27, 2025,
  • Updated May 27, 2025, 7:39 PM IST

केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना मह‍िला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही है. इस योजना के माध्‍यम से कई मह‍िलाओं का जीवन बदल गया है और वे गांव में रहकर ही महीने में अच्‍छी आमदानी हासिल कर रही है. इससे मह‍िलाओं और उनके परिवार के जीवन स्‍तर में सुधार हो रहा है. आज की कहानी एक ऐसी ही ड्रोन दीदी की है, जो मध्‍य प्रदेश के सागर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं और ड्रोन पायलट हैं. सागर की साक्षी पांडे ट्रेनिंग लेकर पिछले डेढ़ साल से अच्छी आय अर्जित कर रही हैं. उन्‍हें पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री की ओर से बुलावा आया था और वह लाल किले पर कार्यक्रम में शामिल भी हुई थीं.

फ्री में मिला इलेक्ट्रिक व्‍हीकल

साक्षी पांडे सागर के पडरिया गांव की रहने वाली है. उन्‍होंने बताया कि इफको ने उन्‍हें नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ग्वालियर में 15 दिन की निशुल्‍क ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी थी. योजना के तहत सिर्फ मध्य प्रदेश आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को ही ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद मार्च 2023 में उन्हें ड्रोन दिया गया और साथ में निशुल्‍क एक इलेक्ट्रिक व्हीकल और जनरेटर दिया गया था. अब वह ड्रोन से खेतों में रासायनिक दवाओं का छिड़काव करती हैं और इससे किसानों को 100 प्रतिशत फायदा होता है और पानी की बचत होती है.

नैनो खाद-कीटनाशक के इस्‍तेमाल को बढ़ावा

ड्रोन दीदी साक्षी पांडे ड्रोन पायलट होने के साथ ही किसानों को नैनो यूरिया और नैनो पेस्टिसाइड के इस्‍तेमाल के लिए प्रेरित करती हैं. क्योंकि दानेदार यूरिया ज्‍यादा हानिकारक होता है और इससे खेती की लागत भी बढ़ती है. नैनो यूरिया और पेस्टिसाइड से उत्पादन भी अच्छा मिलता है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता पर बुरा असर नहीं पड़ता. 

यह भी पढ़ें - नमो ड्रोन ने बदल दी इस महिला किसान की जिंदगी, अब 3 लाख रुपये होती है कमाई

प्रति एकड़ 200-300 रुपये कमाई

ड्रोन दीदी साक्षी बताती है कि उन्‍हें ड्रोन के जरिए फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड के स्प्रे करने के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से 2 सौ से 3 सौ रुपये मिलते हैं. इस तरह खेती के सीजन में वह हर महीने 20 से 25 हजार रुपये आय हासिल करती हैं. उन्‍होंने बताया कि  देश भर में जिन ड्रोन दीदि‍यों ने इस क्षेत्र में काम किया है, उनको पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली बुलाया गया था. इस दौरान उन्‍हें मुख्य परेड देखने को मिली थी और उन्‍हें दिल्ली भी घुमाया गया था.

किसानों को फायदा पहुंचाती है यह योजना

साक्षी कहती हैं कि यह योजना किसानों की भलाई के लिए है और इससे उन्हें काफी फायदा होता है. हर किसान चाहता है कि उसके खेत में कम समय में स्प्रे का काम पूरा हो जाए. ड्रोन की मदद से 5 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव हो जाता है. इस कृषि ड्रोन में 12 लीटर का टैंक होता है और यह एक बार में एक एकड़ जमीन को कवर करता है.

‘किसानोदय ऐप से होती है ड्रोन सर्विस बुक

साक्षी ने बताया कि हाथ से दवाओं का छिड़काव करने पर एक एकड़ में करीब 80 से 90 लीटर पानी खर्च होता है और समय भी ज्‍यादा लगता है. ड्रोन से खेतों में खाद-कीटनाशक के छिड़काव के लिए किसान ‘किसानोदय ऐप’ के जरिए ड्रोन दीदी से संपर्क करते हैं और फिर ड्रोन दीदी आकर खेत में छिड़काव करती हैं.

MORE NEWS

Read more!