Marigold Flower Cultivation: 10 कट्ठा में गेंदा फूल की खेती, 8 हजार रुपये खर्च में 25 हजार की कमाई

Marigold Flower Cultivation: 10 कट्ठा में गेंदा फूल की खेती, 8 हजार रुपये खर्च में 25 हजार की कमाई

झारखंड के चाकुलिया के रहने वाले किसान मानिक महतो पिछले 2 साल से गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. इस साल उन्होंने 10 कट्ठा में गेंदा फूल की खेती की है. पिछले साल उन्होंने 10 कट्ठा में गेंदा फूल की खेती में 8 हजार रुपये खर्च किए थे. जबकि 90 दिनों के भीतर उन्होंने 25 से 30 हजार रुपये की कमाई की थी.

Marigold FarmingMarigold Farming
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Apr 29, 2025,
  • Updated Apr 29, 2025, 6:02 PM IST

फूलों की खेती से कई किसान अपनी जिंदगी में बदलाव ला रहे हैं. इससे उनकी फैमिली का आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. ऐसे ही एक किसान मानिक महतो हैं. मानिक झारखंड के चाकुलिया के रहने वाले हैं. मानिक ने 10 कट्ठे में गेंदा की फूल की खेती की. इसमें उन्होंने सिर्फ 8 हजार रुपये खर्च किए. 3 महीने के बाद महतो को इस खेती से 25 हजार रुपये की कमाई हुई.

10 कट्टे में गेंदा फूल की खेती-

मानिक महतो पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के मालकुंडी पंचायत के बालीदुमा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी सूझबूझ से खेती में सफलता हासिल की है. महतो पारंपरिक खेती करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने गेंदा फूल की खेती की. मानिक ने 10 कट्ठा में गेंदा फूल के पौधे लगाए हैं.

पिछले साल खर्च किए थे 8 हजार रुपये-

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मानिक बताते हैं कि पिछले साल उन्होंने 10 कट्ठा खेत में गेंदा फूल की खेती की थी. इसमें उन्होंने 8 हजार रुपये खर्च किए थे. 3 महीने के भीतर मानिक को 25 से 30 हजार रुपये का मुनाफा हुआ था. मानिक को इस बार इससे भी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद है.

2 साल से कर रहे हैं गेंदा फूल की खेती-

मानिक महतो पिछले 2 साल से गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. उससे पहले मानिक पारंपरिक खेती करते थे. वो धान और गेहूं उगाते थे. लेकिन इससे उनकी फैमिली की आर्थिक हालत में सुधार नहीं हो रहा था. उस खेती से उनको सीमित लाभ हो रहा था. इसके बाद मानिक ने आय बढ़ाने के लिए कुछ अलग करने की सोची. जिसके बाद उन्होंने गेंदा फूल की खेती का रूख किया.

पश्चिम बंगाल से लाए थे बीज-

मानिक महतो ने बताया कि उन्होंने फूल की खेती के लिए पश्चिम बंगाल के पांशकुडा से बीज लाए और खेती की. पौधों के बीच 22 इंच की दूरी रखी. मानिक महतो ने इस खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल किया. महतो का कहना है कि घाटशिल अनुमंडल में गेंदा फूल 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकता है. मानिक उन किसानों के लिए प्रेरणा है, जो पारंपरिक खेती में सीमित आय से जूझ रहे हैं.

गेंदा फूल की खेती किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने का जरिया बन रही है. गेंदा की खेती के लिए सबसे अच्छी मिट्टी जल निकासी वाली, उपजाऊ और 6.5 से 7.5 पीएच वाली होती है. गेंदा की बिजाई साल में कभी भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:

 

MORE NEWS

Read more!