Mango Farming: उत्तर प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर आम की खेती करते हैं. यहां के आमों की दर्जनों प्रजातियां देश-विदेश में मशहूर हैं. इसी क्रम में बलिया जिले के 8वीं पास किसान आम की कई वैरायटियों की खेती करके सालाना 8 से 9 लाख रुपये की आय कर रहे है. बलिया स्थित पटखौली गांव के निवासी किसान नवीन कुमार राय ने किसान तक से बातचीत में बताया कि 5 बीघे में आम की खेती करते हैं. इसमें लगभग 50 पेड़ हैं. किसी पेड़ पर 10, किसी पर 3 तो किसी पर कम से कम ढाई कुंतल आम निकलते हैं.
उन्होंने बताया कि वह कई किस्म का आम लगाते हैं. जैसे- लंगड़ा आम, देसी आम, दशहरी आम, सिंधूरा आम, आम्रपाली आम, चौसा आम, बीजू आम और मालदा आम आदि. अगर तीन क्विंटल के हिसाब से भी देखें तो 50 पेड़ से कम से कम लागत निकालने के बाद 7 से 8 लाख रुपये सालाना मुनाफा हो जाता है. राय ने बताया कि वो 8वीं पास हैं, उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पर 5 साल पहले आम के पौधे लगाए थे. यह एक ऐसी खेती है, जिसमें बार-बार रोपाई नहीं करनी पड़ती है. सिर्फ एक बार पौधे तैयार करके छोड़ दीजिए और प्रतिवर्ष मुनाफा उठाते रहिए.
किसान ने कहा कि करना कुछ नहीं, बस समय-समय पर निराई- गुड़ाई और थोड़ी बहुत सिंचाई करने की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने कहा कि वह बाहर के रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं. बल्कि अपने से बनाकर जैविक खाद का प्रयोग आम की खेती में करते है. इससे आम का साइज बड़ा होता है, और मिठास भी ज्यादा होती है.
सफल किसान नवीन कुमार राय ने आगे बताया कि दशहरी आम को लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन आम्रपाली आमों की मिठास भी इसके मुकाबले कम नहीं है. आम्रपाली आम अपने मिठास की वजह से बेहद मशहूर है. बाजार में इसकी कीमत 150 से 200 रुपये किलो तक पहुंच जाती है. इस मौसम में बढ़िया मुनाफा मिल जाता हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पेड़ और टहनियां आम के फलों से लद गई है. जिससे इस बार बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. वहीं 12 से 13 जून के बाद बाजार में आम आपको खाने को मिल जाएगा.