मशरूम उत्पादन में बिहार की यशोदा देवी ने कायम की मिशाल,  500 रुपये में शुरू हुई खेती अब तगड़े मुनाफे में बदली

मशरूम उत्पादन में बिहार की यशोदा देवी ने कायम की मिशाल,  500 रुपये में शुरू हुई खेती अब तगड़े मुनाफे में बदली

मशरूम के साथ-साथ मधुमक्खी पालन भी महिलाओं की कमाई बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है.तिलकारी गांव की रहने वाली यशोदा देवी ने मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन में एक मिशाल कायम की है. यशोदा एक गृहिणी होने के साथ न सिर्फ इस काम से आत्मनिर्भर बनीं बल्कि "आत्मा" योजना के माध्यम से तिलकारी खाद्य सुरक्षा समूह बनाकर दूसरे महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया.

मशरूम की खेती से लोगों को हो रहा हैं मुनाफा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 12, 2024,
  • Updated Mar 12, 2024, 2:55 PM IST

बिहार मशरूम उत्पादन का बड़ा हब बनकर उभर रहा है. इससे किसानों की इनकम में सुधार हो रहा है, क्योंकि यह ऐसा काम है जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. मशरूम उत्पादन ने बिहार की महिलाओं की तकदीर और तस्वीर को बदलने का काम किया है. मशरूम के साथ-साथ मधुमक्खी पालन भी महिलाओं की कमाई बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है. इन दोनों कार्यों से बिहार की कई महिलाओं ने न सिर्फ अपने को आगे बढ़ाया है बल्कि दूसरे लोगों को रोजगार भी दिया है. आज हम आपको ऐसी दो महिलाओं की सफलता की कहानी बता रहे हैं.

बिहार के मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर प्रखण्ड के तिलकारी गांव की रहने वाली यशोदा देवी ने मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन में एक मिशाल कायम की है. यशोदा एक गृहिणी होने के साथ न सिर्फ इस काम से आत्मनिर्भर बनीं बल्कि "आत्मा" योजना के माध्यम से तिलकारी खाद्य सुरक्षा समूह बनाकर दूसरे महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया.

ये भी पढ़ें: Alphonso Mango: हापुस ऐसे बना अल्फांसो आम... ये रही इसकी इनसाइड स्टोरी

महिला सशक्तिकरण की मिसाल

आज गांव की बदली हुई तस्वीर के साथ ही यशोदा देवी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी हैं. वर्ष 2010 में उन्होंने मात्र 500 रुपये से मशरूम की खेती की शुरुआत की थी. आज वह जैविक खेती, मधुमक्खी पालन एवं अनेक तरह की तकनीक युक्त खेती कर रही हैं. इससे अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. साथ ही स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण भी देती हैं. उनको अपने पैर पर खड़ा होने का गुर भी सिखाती हैं.

जूही पांडे ने किया कमाल

इसी तरह से बक्सर जिले की रहने वाली जूही पांडे ने "आत्मा" स्कीम के सहयोग से एक 15 सदस्यीय महिला समूह का गठन किया. जिसमें नियमित बैठक करके पूंजी का सृजन करने के बाद मशरूम आचार, सूरन आचार, दाल बरी, जैम-जेली का निर्माण और मार्केटिंग की शुरुआत की. आज इस कंपनी का टर्न ओवर 12 लाख रुपये है. इससे हासिल मुनाफा कुल 15 महिलाओं के बीच बांटा जाता है. इनके द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसमें अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

 

MORE NEWS

Read more!