PM Kisan Sampada Yojana: क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, क्या मिलता है लाभ, जानें सबकुछ

PM Kisan Sampada Yojana: क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, क्या मिलता है लाभ, जानें सबकुछ

PM Kisan Sampada Yojana: प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत केंद्र सरकार खेत से अनाज को सही तरीके से दुकानों तक पहुंचाने के प्रबंधन और आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करती है. इस योजना को 2021-22 से बढ़ाकर 2025-26 कर दिया गया है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना क्या हैं-

क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, सांकेतिक तस्वीर क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jul 30, 2023,
  • Updated Jul 30, 2023, 5:04 PM IST

PM Kisan Sampada Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के लगभग हर वर्ग के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में किसानों के लिए भी कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे उनकी आय को दोगुनी किया जा सके. उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना की शुरुआत अगस्त 2017 में की गई थी. वहीं इस योजना को लेकर सरकार ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, इस योजना को 2021-22 से बढ़ाकर 2025-26 कर दिया गया है. लिहाजा किसान आने वाले तीन सालों तक इसका फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना क्या है? इस योजना से किसानों को क्या लाभ मिलता है? इसके अलावा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी पात्रता और दस्तावेज क्या हैं-

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत केंद्र सरकार खेत से अनाज को सही तरीके से दुकानों तक पहुंचाने के प्रबंधन और आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करती है. इसके अलावा, इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को अपने पैदावार को सही तरीके से बेचने का प्रबंधन करती है. वहीं, इस योजना की मदद से भारत में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के विकास को तेजी मिली है. इससे किसानों के लिए नये रोजगार के अवसर भी मिले हैं. मालूम हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना को आगे बढ़ाने और इसके बेहतर कार्यन्वयन के लिए केंद्र सरकार ने योजना के तहत 4600 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है.

इसे भी पढ़ें- काम की खबर: Fasal Bima के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के जरूरी दस्तावेज

पीएम किसान संपदा योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि होना जरूरी है. इसके अलावा कई और दस्तावेज़ की भी जरूरत होती है.
नोट- जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें.

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना योजना का उद्धेश्य

  • जो भी कृषि उपज हो रही है, उसकी बर्बादी को कम करना.
  • प्रोसेसिंग लेवल को बढ़ाने से प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देना.
  • एकीकृत कोल्ड चेन यानी फसल फार्म गेट से सीधे रिटेल आउटलेट तक कुशल सप्लाई करना.
  • फूड प्रोसेसिंग और संरक्षण क्षमताओं का निर्माण या विस्तार होगा.
  • खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना.

MORE NEWS

Read more!