जनसमर्थ KCC क्या है जिसे 5 राज्यों में लागू करेगी सरकार, इसे बनवाने का आसान तरीका जानें

जनसमर्थ KCC क्या है जिसे 5 राज्यों में लागू करेगी सरकार, इसे बनवाने का आसान तरीका जानें

जनसमर्थ पोर्टल लोन लेने वाले किसानों को बैंक या वित्तीय संस्थाओं से जोड़ने के लिए अपनी तरह का पहला ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. इस पोर्टल की मदद से किसान घर बैठे कृषि लोन ले सकते हैं. वहीं, पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने के लिए किसानों को बैंक जाना पड़ता था.

जनसमर्थ KCC क्या हैजनसमर्थ KCC क्या है
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 24, 2024,
  • Updated Jul 24, 2024, 5:04 PM IST

देश में किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है. ये स्कीम किसानों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए शुरू की जाती हैं. ऐसी ही एक स्कीम है जिसे भारत सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया था. ये स्कीम है किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card Scheme). इस स्कीम में किसान को क्रेडिट कार्ड मिलता है. वहीं, इस योजना के माध्यम से देश भर के लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है. इस स्कीम के तहत किसानों को लोन की सुविधा मिलती है.

दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को लोन लेने के लिए पहले बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब किसान जनसमर्थ पोर्टल की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं. जनसमर्थ पोर्टल सरकारी है जहां किसान ऑनलाइन सब्सिडी और लोन का लाभ ले सकते हैं. किसानों को बैंक जाने और लोन आदि के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जनसमर्थ पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक https://www.india.gov.in/spotlight/jansamarth पर क्लिक करें.

5 राज्यों में होगी लागू 

आपको बता दें कि सरकार जनसमर्थ केसीसी स्कीम को 5 राज्यों में लागू करने जा रही है. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि जनसमर्थ पोर्टल पर केसीसी स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना है. सबसे पहले तो आपके पास केसीसी होना चाहिए. किसान क्रेडिट कार्ड की बदौलत ही आप जनसमर्थ पोर्टल से लोन या सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें:- किसानों की कमाई बढ़ाएगी सोयाबीन की NRC 181 किस्म, 92 दिनों में हो जाती है तैयार

क्या है जनसमर्थ पोर्टल 

जनसमर्थ पोर्टल लोन लेने वाले किसानों को बैंक या वित्तीय संस्थाओं से जोड़ने के लिए अपनी तरह का पहला ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. लोन की 4 कैटेगरी के तहत केंद्र सरकार 13 केंद्रीय योजनाओं का फायदा आम लोगों को देती है. इसका लाभ किसान भी उठा सकते हैं. ये पोर्टल किसानों को पात्रता की जांच करने, ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मंजूरी लेने की अनुमति देता है. आपके पास अगर केसीसी है तो इस पोर्टल के जरिये आसानी से लाभ उठा पाएंगे.

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

1. आप जिस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाएं.
2. विकल्पों की सूची में से किसान क्रेडिट कार्ड चुनें.
3. 'अप्लाई' के विकल्प पर क्लिक करें, वेबसाइट आपको एप्लिकेशन पेज पर भेज देगी.
4. जरूरी डिटेल के साथ फॉर्म भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
5. ऐसा करने पर एक एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा.
6. यदि आप पात्र हैं, तो बैंक 03-04 दिनों के भीतर आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा.

ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

अगर आप केसीसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पसंदीदा बैंक की शाखा में जाकर या बैंक की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. ब्रांच में जाकर बैंक एजेंट की मदद से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. एक बार कागजी कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद केसीसी बन जाता है. इसके बाद बैंक का लोन अधिकारी किसान को लोन की राशि देता है. 

कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

1. बैंक की ओर से जारी किया गया आवेदन पत्र
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड 
5. पैन कार्ड 
6. भूमि के दस्तावेज

MORE NEWS

Read more!