Jandhan Account: जनधन खाता खुलवाने में UP बना नंबर-1, ग्रामीण महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा, जानिए फायदे

Jandhan Account: जनधन खाता खुलवाने में UP बना नंबर-1, ग्रामीण महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा, जानिए फायदे

प्रधानमंत्री जनधन योजना एक राष्ट्रीय मिशन है. इसमें प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है. 

यूपी के 91 प्रतिशत जनधन खातों के आधार सीडिंग का कार्य भी पूरा (फाइल फोटो)यूपी के 91 प्रतिशत जनधन खातों के आधार सीडिंग का कार्य भी पूरा (फाइल फोटो)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 10, 2024,
  • Updated Jun 10, 2024, 10:09 AM IST

Jandhan Accounts in UP: केंद्र सरकार की ओर से संचालित तमाम गरीब कल्याणकारी योजनाओं को मिशन मोड में धरातल पर उतारने के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. सीएम योगी आदित्यनाथ की सतत मॉनीटरिंग के कारण योजनाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारा जा रहा है, बल्कि इस आधार पर तेज गति से विकास का यूपी मॉडल स्थापित हो रहा है. वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना में भी यूपी शीर्ष पर है. देश में जनधन खाताधारकों की संख्या जहां 52 करोड़ से ऊपर है, वहीं यूपी में ये संख्या 09.33 करोड़ हो चुकी है. यह राज्यों के स्तर पर सर्वाधिक संख्या है. वहीं सबसे सुखद बात यह है कि इसमें भी लगभग 5 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाएं हैं. 

ग्रामीण इलाकों के 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारक 

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज़ की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार यूपी में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत कुल 9 करोड़ 33 लाख 66 हजार 265 खाताधारक हैं. 29 मई 2024 तक के इन आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें 6 करोड़ 71 लाख 78 हजार 705 खाताधारक ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों के निवासी हैं, जबकि 2 करोड़ 61 लाख 87 हजार 560 खाताधारक शहरी और मेट्रो सिटी में रहने वाले गरीब हैं. इन 9.33 करोड़ खाताधारकों के खातों में कुल 47,427.21 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. वहीं प्रदेश में रूपे कार्डधारकों की संख्या 6 करोड़ 14 लाख 39 हजार 064 है, जो देश में सर्वाधिक है. इसके अलावा देश में महिला जनधन खाताधारकों की संख्या जहां 29.11 करोड़ है, वहीं यूपी में यह संख्या लगभग 5 करोड़ है जोकि प्रदेश में कुल खाताधारकों की संख्या के आधे से अधिक है.

एक साल में खुले 65 लाख नए अकाउंट 

बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 65 लाख के करीब नए प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खोले गये हैं. इनमें से अब तक 91 प्रतिशत से अधिक जनधन खातों के आधार सीडिंग का भी कार्य पूरा हो चुका है. बता दें कि मार्च 2023 तक प्रदेश में जनधन खातों की संख्या 8.68 करोड़ थी जोकि मार्च 2024 में बढ़कर 9.28 करोड़ पहुंच गयी. ताजा आंकड़ों के अनुसार 29 मई 2024 तक यह संख्या 9.33 करोड़ हो चुकी है.

 एक लाख का दुर्घटना बीमा भी शामिल 

दरअसल, प्रधानमंत्री जनधन योजना एक राष्ट्रीय मिशन है. इसमें प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है. इसके अलावा, लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी शामिल है. सबसे अहम बात यह कि इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय से प्राप्त होने वाले) वित्तीय लाभों को लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) के जरिए प्रदान किया जाता है. इससे लाभार्थियों को वित्तीय योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो रहा है. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भी सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ें-

UP Weather Today: यूपी में इस तारीख तक जारी रहेगी भीषण गर्मी, हीटवेव को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?

 

MORE NEWS

Read more!