PMKSK: क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र जहां खाद-बीज और कीटनाशक मिलेंगे, इन चार पॉइंट्स में समझिए

PMKSK: क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र जहां खाद-बीज और कीटनाशक मिलेंगे, इन चार पॉइंट्स में समझिए

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) वन स्टॉप सेंटर हैं जहां किसानों को एकसाथ कई सुविधाएं मिलती हैं. ये एक तरह से दुकान होगी जहां किसान कृषि उपकरणों के अलावा खाद, बीज और कीटनाशक खरीद सकेंगे. इन सेंटरों पर किसान एक्सपर्ट से खेती-बाड़ी की सलाह ले सकेंगे.

देश के अलग-अलग इलाकों में पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू किए जा रहे हैंदेश के अलग-अलग इलाकों में पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू किए जा रहे हैं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 27, 2023,
  • Updated Jul 27, 2023, 12:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उनके कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं. इसमें दो प्रोग्राम बेहद अहम हैं. पहला, पीएम किसान सम्मान निधि का वितरण और दूसरा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) की शुरुआत. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित किया. सरकार के बनाए इस केंद्र से देश के किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी. सरकार का कहना है कि ये केंद्र वन स्टॉप सेंटर होंगे जहां किसानों को कई सुविधाएं एक साथ मिलेंगी. तो आइए इन पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के बारे में जानते हैं. 

केंद्र सरकार वर्षों से इस तरह के वन स्टॉप केंद्र पर काम कर रही है जहां किसानों को एकमुश्त हर तरह की सुविधा मिल जाए. सरकार का मानना है कि खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले इनपुट और उपकरण आदि के लिए किसानों को दर-दर न भटकना पड़े. इससे किसानों की खेती का खर्च बढ़ता है और परिश्रम भी जाया होता है. इससे छुटकारा और राहत दिलाने के लिए सरकार देश के अलग-अलग इलाकों में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग गुरुवार को राजस्थान से हो गई. खुद प्रधानमंत्री ने इन केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित किया.

PMKSK के बारे में 

क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र

इस केंद्र के नाम से जाहिर है कि यह किसानों की समृद्धि बढ़ाने में मदद करेगा. यह केंद्र खेती की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान केंद्र के रूप में काम करेगा. इस केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं को नीचे बताए गए चार पॉइंट्स में समझ सकते हैं.

  • पीएम किसान समृद्धि केंद्रों पर किसान मिट्टी, बीज, खाद आदि का परीक्षण करा सकेंगे. किसान इन केंद्रों पर जांच करा सकेंगे कि उनका बीज, या उनके खेत की मिट्टी और खाद की क्वालिटी कैसी है.
  • किसानों को इन केंद्रों पर छोटे और बड़े हर तरह के उपकरण मिलेंगे. ये उपकरण कृषि से जुड़े होंगे जिनकी मदद से खेती-बाड़ी की जा सकेगी. इससे किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि उन्हें कृषि उपकरणों के लिए बहुत भाग-दौड़ करनी होती है.
  • किसान इन केंद्रों पर अपनी खेती के लिए एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. खेती में सलाह की बहुत अहमियत है क्योंकि किसानों को पता नहीं चल पाता कि वे कब, कहां और किस तरह की फसलों की बुआई करें. बीज, उर्वरकर के बारे में भी उन्हें सही-सही जानकारी नहीं मिल पाती. किसान समृद्धि केंद्र इस समस्या को दूर करेगा.
  • किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को उर्वरक, पोषक तत्व, जैविक उर्वरकर और कीटनाशक मिल सकेगा. किसानों के लिए अपनी खेती के इन इनपुट्स के लिए किसी दूसरी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी. ये सभी सामान एक ही जगह मिल जाया करेंगे. 

इन चार पॉइंट्स में हमने समझा कि किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक ही जगर पर हर तरह की चीजें मिलेंगी. जैसे बीज के लिए किसी दूसरी जगह तो खाद के लिए किसी तीसरी जगह पर जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे किसानों का समय तो बचेगा ही, उनका खर्च भी बचेगा. इससे किसानों की समृद्धि बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को राजस्थान में कई प्रोग्राम है. इसमें विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा गुजरात में वे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

MORE NEWS

Read more!