केंद्र सरकार की लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए पीएम सूर्यघर योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ ही सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन की संख्या 1 करोड़ हो गई है. जबकि, यूपी, बिहार समेत कुछ राज्यों से ही 5 लाख से अधिक आवेदन पहुंच गए हैं.
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna) के बेनेफिट्स को लेकर जबरदस्त रिस्पांस मिला है. योजना के तहत सोलर यूनिट लगवाने से 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही केंद्र सरकार सब्सिडी भी दे रही है, जो 78000 रुपये तक है. फ्री बिजली के लिए अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलन पैनल लगाने का टारगेट रखा है और अब तक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं. असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से 5 लाख से ज्यादा अप्लीकेशन मिले हैं.
केंद्र सरकार की इस फ्री बिजली स्कीम के तहत एक किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर आने वाले कुल खर्च में सरकार 18,000 रुपये की सब्सिडी देती है, तो वहीं दो किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए कुल खर्च पर सरकारी सब्सिडी 30 हजार रुपये है. इसके अलावा अगर अपने घर के एरिया के हिसाब से छत पर तीन किलोवाट या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो फिर आपको मिलने वाली सब्सिडी की रकम बढ़कर 78,000 रुपये हो जाती है.
सबसे पहले इच्छुक उपभोक्ता को राष्ट्रीय पोर्टल www.pmsuryagarh.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा । राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों की सहायता करेगा। उपभोक्ता विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का निर्माण चुन सकते हैं जिसे वे स्थापित करना चाहते हैं।