PM Kusum Yojana: सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार देगी सब्सिडी, किसानों को इतनी चुकानी होगी रकम

PM Kusum Yojana: सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार देगी सब्सिडी, किसानों को इतनी चुकानी होगी रकम

पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार उन इलाकों में सोलर पंप लगाने की तैयारी कर रही है, जहां बिजली नहीं है और जहां किसान डीजल पंप से खेतों की सिंचाई करते हैं या दूसरे तरीकों से खेतों की सिंचाई करते हैं. जिन इलाकों में सोलर पंप लगेंगे, वहां किसानों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.

PM Kusum YojanaPM Kusum Yojana
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 12:07 PM IST

किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत होती है जिसके लिए किसान पंप का इस्तेमाल करते हैं. इसे चलाने के लिए डीजल की जरूरत होती है, जिससे किसानों का खर्च काफी बढ़ जाता है. किसानों के इस खर्च को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें कि इसके लिए सरकार किसानों को सोलर पंप की सुविधा दे रही है. हालांकि इस योजना को लेकर किसानों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. किसानों का सवाल है कि क्या इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पूरी रकम खुद चुकानी होगी. आइए जानते हैं इसका जवाब क्या है.

कितनी चुकनी होगी रकम

अगर आप पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको सिर्फ 10 से 30% खर्च ही उठाना होगा. मान लें पंप का दाम 10,000 रुपये है तो आपको 3,000 रुपये तक ही देने होंगे. बाकी का खर्च सरकार देगी. ऐसे में किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. किसान कम पैसों में इस योजना का लाभ उठाकर आसानी से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकते हैं. अब आइए जानते हैं आखिर क्या है पीएम कुसुम योजना.

क्या है पीएम कुसुम योजना

पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार उन इलाकों में सोलर पंप लगाने की तैयारी कर रही है, जहां बिजली नहीं है और जहां किसान डीजल पंप से खेतों की सिंचाई करते हैं या दूसरे तरीकों से खेतों की सिंचाई करते हैं. जिन इलाकों में सोलर पंप लगेंगे, वहां किसानों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. साथ ही ट्यूबवेल में सोलर पंप लगाने के बाद उन्हें भविष्य में बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी सरकार दे रही सब्सिडी पर 54 हजार सोलर पंप, आज से शुरू हुआ आवेदन

कैसे करें रेजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे.

कुसुम योजना के लिए पात्रता

किसान योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति किसान होना चाहिए. यह योजना सभी प्रकार के किसानों के लिए खुली है, चाहे वे छोटे, मध्यम या बड़े किसान हों.

ये भी पढ़ें: यूपी समेत 5 बडे़ राज्यों के लिए गेहूं नीलामी पर सबकी निगाहें, कीमतें नीचे लाने के लिए केंद्र ने आपूर्ति मात्रा बढ़ाई 

जमीन की स्थिति

  • योजना के तहत उन किसानों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके पास बंजर या अनुपयोगी भूमि है.
  • अगर किसान सोलर पंप या सोलर पावर प्लांट लगाना चाहता है तो खेती योग्य भूमि पर भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

सोलर पंप के लिए पात्रता

  • जो किसान डीजल पंप का उपयोग कर रहे हैं और इसे सोलर पंप में बदलना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
  • जो किसान पहले से ही इलेक्ट्रिक पंप का उपयोग कर रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

योजना से जुड़ी अन्य शर्तें

  • राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में लागू अन्य नियम और शर्तें निर्धारित कर सकती हैं.
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसानों को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

MORE NEWS

Read more!