सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए किसान ऐसे करें अप्लाई, बेहद कम खर्च में निपटेगा सिंचाई का काम

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए किसान ऐसे करें अप्लाई, बेहद कम खर्च में निपटेगा सिंचाई का काम

सरकार का मानना है कि ट्यूबवेल से सिंचाई करने पर डीजल पर खर्च बहुत अधिक होता है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर किसान  ट्यूबवेल से सिंचाई करने में असमर्थ हो जाते हैं. लेकिन ऐसे किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना वरदान से कम नहीं है. क्योंकि सोलर पंप में डीजल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सोलर पंप योजना के लिए कैसे करें अप्लाई. (सांकेतिक फोटो)सोलर पंप योजना के लिए कैसे करें अप्लाई. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 05, 2024,
  • Updated Jan 05, 2024, 1:48 PM IST

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां पर 75 प्रतिशत से अधिक लोगों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है. लेकिन अभी बहुत से क्षेत्रों में सिंचाई के लिए नहर नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान बारिश या ट्यूबवेल पर ही निर्भर हैं. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर किसान ट्यूबवेल से सिंचाई करने में असमर्थ हैं, क्योंकि डीजल का खर्च वे वहन नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब ऐसे किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब कम जोत वाले किसान भी अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं. केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए बंपर सब्सिडी देती है. अगर किसान अपने खेत में सोलर पंप लगवाते हैं, तो उनकी इनकम दोगुनी हो जाएगी. 

दरअसल, सरकार का मानना है कि ट्यूबवेल से सिंचाई करने पर डीजल पर खर्च बहुत अधिक होता है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर किसान ट्यूबवेल से सिंचाई करने में असमर्थ हो जाते हैं. लेकिन ऐसे किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना वरदान से कम नहीं है. क्योंकि सोलर पंप में डीजल की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में किसान फ्री में अपनी फसल की सिंचाई कर पाएंगे, जिससे पैदावार तो बढ़ेगी हीं और साथ में इनकम में भी बढ़ोतरी होगी.

45 प्रतिशत सब्सिडी देती है सरकार

पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारें भी किसानों को सब्सिडी देती हैं. इस योजना के तहत किसान बंजर जमीन पर भी सोलर पंप लगवा सकते हैं. सोलर के जरिए बिजली का उत्पादन भी होगा, जिससे सिंचाई भी की जा सकेगी. खास बात यह है कि पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के पास कम से कम  4 से 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए. इतनी जमीन पर किसान साल भर में 15 लाख यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. ऐसे में किसान सिंचाई करने के बाद बिजली बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. ऐसे केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना पर कुल खर्च पर 45 प्रतिशत सब्सिडी देती है. खास बात यह है कि किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की है.

ऐसे करें आवेदन

किसान घर बैठे- बैठे पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर जाना होगा. लॉगइन करते ही आवेदन करने के लिए अप्लाई ऑनलाइन का आप्शन आ जायेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद किसानों को फार्म में पूछी गई जानकारियां भरनी होगी. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. सबमिट करते ही किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा. फिर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से कुसुम योजना में अपने जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. फिर सबमिट करते ही पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड

  • बैंक अकाउंट नंबर

  • जमीन के दस्तावेज

  • राशन कार्ड

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो


 

MORE NEWS

Read more!