1.29 करोड़ लाडली बहनों को मिली सौगात, 16वीं किस्त के रूप में हर लाभार्थी के खाते में पहुंचे 1250 रुपये 

1.29 करोड़ लाडली बहनों को मिली सौगात, 16वीं किस्त के रूप में हर लाभार्थी के खाते में पहुंचे 1250 रुपये 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को सागर जिले के बीना से लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं, युवाओं, किसानों की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. लाडली बहना योजना की लाभार्थी 1.29 करोड़ बहनों के खाते में यह राशि पहुंची है.

मध्य प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री आज 1250 रुपये प्रति लाभार्थी के बैंक खाते में भेजेंगे. मध्य प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री आज 1250 रुपये प्रति लाभार्थी के बैंक खाते में भेजेंगे.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 09, 2024,
  • Updated Sep 09, 2024, 4:12 PM IST

मध्य प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सोमवार को लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपये प्रति लाभार्थी भेज दिए हैं. यह राशि लाडली बहना योजना के तहत 16वीं किस्त के रूप में आज जारी की गई है. मुख्यमंत्री ने बीना में रैली के दौरान लाडली बहना योजना के तहत कुल 1574 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इससे पहले बीते माह 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. 

लाडली योजना के लिए 1574 करोड़ रुपये जारी 

मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए राज्य सरकार लाडली बहना योजना चला रही है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की 16वीं किस्त आज यानी सोमवार 9 सितंबर को जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर के बीना में लाडली बहना सम्मेलन के दौरान यह राशि जारी की है.  

1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचे पैसे

लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में योजना के तहत 1,574 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में कहा कि आज मैं लाडली बहना योजना के तहत बहनों को अगली किस्त दूंगा. हमें महिलाओं, युवाओं, किसानों की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इस धनराशि से वे अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं बीना से यह राशि उनके खाते में भेजूंगा. लाडली बहना योजना की लाभार्थी 1.29 करोड़ बहनों के खाते में यह राशि पहुंचेगी.

215 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना आयोजित कार्यक्रम में लगभग 215 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं हैं.

लाडली बहना योजना का कैसे उठाएं लाभ 

केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए 23 से 60 साल की शादी-शुदा और गरीब या निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाएं पात्र हैं. योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी ले सकती हैं.  

1. लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके लिए सबसे पहले आप योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर आपको 'आवेदन और भुगतान की स्थिति' का विकल्प मिलेगा. 
3. इसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई सारी जरूरी डिटेल्स को सही-सही भरें.
4. इसके बाद आप "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. ऐसे आपको इसमें रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!