केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है, जिसपर काफी कम ब्याज दर से लोन आदि की सुविधा दी जाती है. सरकार की ओर से अब किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये तक का लोन मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है. ऐसे में काफी संख्या में किसान इसका लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़ रहे हैं. हालांकि, कई किसान क्रेडिट कार्ड ले तो लेते हैं, लेकिन इसका उपयोग करना और बैलेंस चेक करने में मुश्किलों का सामना करते हैं. आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने की जानकारी दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी पहुंच देश के कोने-कोने तक है. ऐसे में बड़ी संख्या में किसान इस पर भरोसा जताते हैं और इस बैंक की सेवाओं और उत्पादों पर भरोसा जताते हैं. अगर आप भी एसबीआई किसान क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं तो अक्सर ये समस्या रहती है कि इसका बैलेंस कैसे चेक करें तो आज आपकी यह पेरशानी दूर हो जाएगी. इसके लिए नीचे दिए गए नंबरों पर पर फोन करना होगा और थोड़ी ही देर में आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए एसबीआई ने दो टोल-फ्री नंबर जारी किए है. आप इन नंबरों पर कॉल करके बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन नबरों पर अगर आप जानकारी हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो एसबीआई के टोल्ड नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने के लिए टैरिफ के हिसाब से पैसे लगते हैं.
इसके अलावा अब आप किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से जुड़ी जानकारी पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) से भी हासिल कर सकते हैं. इस पर चुटकियों में आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा. इसमें योजना की पात्रता से लेकर लोन संबंधी आदि जानकारी आसानी से मिलेगी. आप इस चैटबॉट का इस्तेमाल पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
इसी महीने नियम अपडेट करते हुए आरबीआई ने किसानों को 2 लाख रुपये तक के लोन को को-लेटरल फ्री कर दिया है. यानी किसानों को इस लिमिट तक के लोन के लिए गारंटी के तौर पर कोई दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री आदि बैंक में जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, इससे पहले यह लिमिट 1.6 लाख की थी. अब 2 लाख रुपये की नई लिमिट 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी.