Bihar: किसानों को चाय की खेती पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

Bihar: किसानों को चाय की खेती पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

बिहार सरकार चाय के क्षेत्र का विस्तार करने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को चाय की खेती से जोड़ने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. ये सब्सिडी “विशेष उद्यानिकी फसल योजना” के तहत दी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को क्या करना होगा.

tea cultivationtea cultivation
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 29, 2025,
  • Updated Jan 29, 2025, 2:35 PM IST

पूरी दुनिया में आज भारत में उगाई जाने वाली चाय बहुत फेमस हो रही है, वहीं, जब भी चाय की बात होती है तो लोगों के दिमाग में असम, गुवाहाटी, दार्जिलिंग और जम्मू-कश्मीर ही चाय आती है. लेकिन इन राज्यों के अलावा अब बिहार में भी चाय की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. दरअसल, बिहार के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार उद्यानिकी और व्यापारिक फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है. वहीं “विशेष उद्यानिकी फसल योजना” के तहत सरकार चाय के क्षेत्र का विस्तार करने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को चाय की खेती से जोड़ने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं किसान इसके लिए कहां करें आवेदन और कैसे उठाएं योजना का लाभ.

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, विशेष उद्यानिकी फसल योजना के अंतर्गत बिहार उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय की खेती के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है, इस योजना के तहत किसानों को चाय का खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 2 लाख 47 हजार रुपये दिया जा रहा है. यह सब्सिडी बिहार के पांच जिलों के किसानों को दी जा रही है. इसमें कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया शामिल है.

किसान ऐसे करें चाय की खेती

चाय की खेती के लिए ठंडी और नम जलवायु की जरूरत होती है. वहीं, चाय के पौधों को उगाने के लिए बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट होती है. चाय के पौधे को बीज या कलमों से उगाया जाता है. बीज से चाय उगाने में कम से कम तीन साल लगता है. वहीं, इसकी खेती से पहले खेत की जुताई करनी चाहिए. इसके बाद खेत में गोबर और खाद डाल दें. इसके बाद बीज या कमल को लगा दें. बता दें कि बिहार के किशनगंज जिले की चाय को GI टैग भी मिल चुका है. यहां करीब 25,000 हेक्टेयर में चाय की खेती की जा रही है. साथ ही देश-दुनिया में भारतीय चाय की डिमांड और खपत काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.

ऐसे उठाएं योजना का लाभ

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप चाय की खेती योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद चाय की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

यहां से लें अधिक जानकारी

यदि आप भी बिहार के कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया के किसान हैं और चाय की खेती करके कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!