खाद्यान्न के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत, गेहूं-चावल के उत्पादन ने तोड़ा रिकॉर्ड...देखिए उत्पादन के आंकड़े

खाद्यान्न के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत, गेहूं-चावल के उत्पादन ने तोड़ा रिकॉर्ड...देखिए उत्पादन के आंकड़े

गेहूं और चावल के मोर्चे पर अच्छी खबर है क्योंकि इन दोनों अनाजों का उत्पादन रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए फसलों के उत्पादन का अंतिम अनुमान बुधवार को जारी कर दिया.

खाद्यान्न के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत, गेहूं-चावल के उत्पादन ने तोड़ा रिकॉर्डखाद्यान्न के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत, गेहूं-चावल के उत्पादन ने तोड़ा रिकॉर्ड
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 18, 2023,
  • Updated Oct 18, 2023, 7:35 PM IST

अनाजों के मोर्चे पर अच्छी खबर है. सरकार ने 2022-23 में फसलों के उत्पादन का अनुमान जारी किया है जिसमें कई अनाजों के अच्छे उत्पादन की संभावना जताई गई है. गेहूं और चावल के मोर्चे पर अच्छी खबर है क्योंकि इन दोनों अनाजों का उत्पादन रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए फसलों के उत्पादन का अंतिम अनुमान बुधवार को जारी कर दिया. फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है. इस साल फसल अनुमान में रबी मौसम को जायद मौसम से अलग करके अधिक सटीक दृष्टिकोण अपनाया गया है. पूर्व में इन दोनों मौसमों को रबी श्रेणी के अंतर्गत जोड़ा जाता था.

फसलों का अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है

  • खाद्यान्न-3296.87 लाख टन
  • चावल–1357.55 लाख टन
  • गेहूं–1105.54 लाख टन
  • पोषक/मोटे अनाज– 573.19 लाख टन
  • मक्का-380.85 लाख टन
  • दलहन-260.58 लाख टन
  • तूर-33.12 लाख टन
  • चना-122.67 लाख टन
  • तिलहन – 413.55 लाख टन
  • मूंगफली–102.97 लाख टन
  • सोयाबीन–149.85 लाख टन
  • रेपसीड और सरसों-126.43 लाख टन
  • गन्ना-4905.33 लाख टन
  • कपास–336.60 लाख गांठें (प्रति 170 किग्रा.)
  • पटसन और मेस्टा –93.92 लाख गांठें (प्रति 180 कि. ग्रा.)

खाद्यान्न उत्पादन का आंकड़ा

वर्ष 2022-23 के अंतिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 3296.87 लाख टन अनुमानित है, जो वर्ष 2021-22 के दौरान प्राप्त 3156.16 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 140.71 लाख टन अधिक है. इसके अलावा,वर्ष 2022-23 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन बीते पांच वर्षों (2017-18 से 2021-22) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 308.69 लाख टन अधिक है.  

वर्ष 2022-23 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 1357.55 लाख टन अनुमानित है. यह पिछले वर्ष के 1294.71 लाख टन चावल उत्पादन से 62.84 लाख टन और विगत पांच वर्षों के 1203.90 लाख टन औसत उत्पादन से 153.65 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 1105.54 लाख टन अनुमानित है. यह पिछले वर्ष के 1077.42 लाख टन गेहूं उत्पादन से 28.12 लाख टन और 1057.31 लाख टन औसत गेहूं उत्पादन की तुलना में 48.23 लाख टन अधिक है.
मोटे अनाजों का उत्पादन 573.19 लाख टन अनुमानित है, जो वर्ष 2021-22 के दौरान प्राप्त 511.01 लाख टन उत्पादन की तुलना में 62.18 लाख टन अधिक है. इसके अलावा, यह औसत उत्पादन से भी 92.79 लाख टन अधिक है. श्री अन्न का उत्पादन 173.20 लाख टन अनुमानित है.

वर्ष 2022-23 के दौरान कुल दलहन उत्पादन 260.58 लाख टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों के 246.56 लाख टन औसत दलहन उत्पादन की तुलना में 14.02 लाख टन अधिक है. वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्पादन रिकॉर्ड 413.55 लाख टन अनुमानित है, जो वर्ष 2021-22 के दौरान उत्पादन की तुलना में 33.92 लाख टन अधिक है. इसके अलावा, वर्ष 2022-23 के दौरान तिलहनों का उत्पादन 340.22 लाख टन औसत तिलहन उत्पादन की तुलना में 73.33 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में गन्ने का उत्पादन 4905.33 लाख टन अनुमानित है. वर्ष 2022-23 के दौरान गन्ने का उत्पादन पिछले वर्ष के 4394.25 लाख टन गन्ना उत्पादन से 511.08 लाख टन अधिक है. कपास का उत्पादन 336.60 लाख गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं, जो पिछले वर्ष के कपास उत्पादन की तुलना में 25.42 लाख गांठें अधिक है. पटसन और मेस्ता का उत्पादन 93.92 लाख गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं.

MORE NEWS

Read more!