पंजाब सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ आज चंडीगढ़ में किसानों का पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन की अगुवाई में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों से किसान पहुंच रहे हैं. किसान बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अपने निजी वाहनों में सवार होकर बड़ी संख्या में एकजुट हो रहे हैं.