जयपुर में दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद राजस्थान के राजपूत समाज में गुस्से का माहौल है. दूसरी ओर कई नेताओं ने गोगामेड़ी की मौत पर दुख जताया है. गोगामेड़ी पद्मावती फिल्म का विरोध कर सुर्खियों में आए थे. गोगामेड़ी का विवादों से पुराना नाता रहा है. गोगामेड़ी भादरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. फ़िलहाल जिस मकान में हत्या हुई है, उस मकान पर वे ज़बरन क़ब्ज़ा करके रह रहे थे और तीन शादियां की थीं. पत्नियां भी आपस में रोज विवाद करती रहती थीं और दो पत्नियां अक्सर सोशल मीडिया पर आकर झगड़ती थीं.
गोगामेड़ी पिछले विधानसभा चुनाव में BJP के साथ थे तो इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ के साथ रहते थे. हनुमानगढ़ जिले में कोर्ट से सुनवाई के दौरान कटघरे से फांद कर भागने के बाद पहली बार सुर्ख़ियों में आए थे. इन्हें लोग सुखिया के नाम से पुकारते थे.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गोदारा 2010 से अपराध की दुनिया में है और राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें: तीन राज्यों के कृषि मंत्रियों की करारी हार, राजस्थान वाले ने तो चुनाव से पहले ही छोड़ दिया था मैदान
पिछले साल सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट पर ली थी. उस दौरान रोहित गोदारा ने कहा था कि आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का बदला लिया गया है. सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. रोहित लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है. 13 जून 2022 को वो दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था. फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. माना जा रहा है कि इस वक्त वो कनाडा में है.
गोगामेड़ी की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X किया और लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है. सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा. भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है. गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें. परिजनों और समर्थकों-शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो.
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों संबल प्रदान करे.
अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी नेता दीया कुमारी ने लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की सूचना स्तब्ध करने वाली है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी सम्मानित जनों से सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी दृढ़ संकल्पित है. हमारी सरकार बनने के पहले ही दिन से अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाएगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है. ऐसे व्यक्तित्व का असमय जाना अत्यंत दुखद है. अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हो, ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग की और फरार हो गए. गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोगामेड़ी में घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिस युवक की पहचान नवीन शेखावत के रूप में हुई है, जो उन्हें गोगामेड़ी के घर ले गया था, उसकी भी बदमाशों की फायरिंग में मौत हो गई. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
ये भी पढ़ें: Explainer: राजस्थान के चुनावों में खेती किसानी की घोषणाओं का कितना प्रभाव रहा?
तीन बदमाश उसके घर पहुंचे. सबसे पहले वे सोफे पर बैठ गए और गोगामेड़ी से बातें करने लगे. करीब 10 मिनट बाद दो बदमाश उठे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने उसे बचाने की कोशिश की. बदमाशों ने उस पर फायरिंग भी की. जाते समय एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मार दी. बदमाशों की फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उनकी भी मौत हो गई.