बीते दिन यानी शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हुआ. सत्र समाप्ति के बाद राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सत्र के दौरान किए गए कामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 17 विधेयकों को मंजूरी दी गई है और 85 लाख किसानों के खातों में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. सीएम ने कहा कि सरकार ने संतरा किसानों की मदद करने का फैसला लिया है. 3 हेक्टेयर तक की जमीन वाले 55 हजार किसानों की मदद की जाएगी.
सीएम फडणवीस ने कहा कि सोयाबीन और कपास उत्पादक 85 लाख किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए हैं. पूरे राज्य में 557 केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है और 12 जनवरी तक जारी रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में 25 हजार झुग्गियों के पुनर्वास का काम भी चल रहा है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा को यह भी बताया कि गढ़चिरौली का उत्तरी हिस्सा अब नक्सल मुक्त हो गया है. पिछले साल 33 नक्सली मारे गए, जबकि 55 नक्सली गिरफ्तार किए गए और 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. सीएम ने बताया कि गढ़चिरौली के 1500 युवा पुलिस बल में शामिल हुए, जिनमें से 33 युवा नक्सल पीड़ित हैं. नक्सलियों के मुख्य नेता गिरिधर ने पत्नी समेत आत्मसमर्पण किया है. गिरिधर ने दक्षिण गढ़चिरौली के कैडर की भर्ती की थी. सरकार का लक्ष्य आने वाले 3 वर्षों में नक्सलवाद को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के किसान को चुकंदर से हुआ 13 लाख का शुद्ध मुनाफा, इस खास पद्धति से की खेती
वहीं, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से 170 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. शिंदे ने बताया कि पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे केवल एक पर्यटक की तरह सत्र में आ रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 235 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. इस बार में चुनाव परिणाम में भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 सीट और एनसीपी (अजीत पवार) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. (एएनआई)