Farmer Protest 2nd Day: किसान आरपार की लड़ाई लड़ेंगे, दिल्ली मार्च के दूसरे दिन शंभू बॉर्डर पर तनाव, 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद

Farmer Protest 2nd Day: किसान आरपार की लड़ाई लड़ेंगे, दिल्ली मार्च के दूसरे दिन शंभू बॉर्डर पर तनाव, 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद

आज किसानों के विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है. दिल्ली में किसानों के विरोध के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. इसी तरह गाजीपुर सीमा पर सुरक्षाकर्मी तैनात है. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.

दिल्ली मार्च के दूसरे दिन भी शंभू बॉर्डर पर तनावदिल्ली मार्च के दूसरे दिन भी शंभू बॉर्डर पर तनाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 14, 2024,
  • Updated Feb 14, 2024, 12:35 PM IST

आज किसानों के विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है. दिल्ली में किसानों के विरोध के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा गाजीपुर सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी. वहीं, किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. बता दें कि हरियाणा में टकराव के चलते करीब 30 सुरक्षाकर्मी और 60 किसान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हरियाणा में 15 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद 

हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.

पंजाब-हरियाणा सीमा पर आंसू गैस के गोले दाग रही पुलिस 

पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस और किसान यूनियनों के बीच गतिरोध का दूसरा दिन है. यहां पुलिस प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दाग रही है. आज और अधिक हिंसा की आशंका है क्योंकि किसान बैरिकेडिंग तोड़ने का एक और प्रयास करेंगे.

30 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और 60 किसान घायल 

इससे पहले 13 फरवरी की रात करीब 2 बजे एक एसयूवी ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसे हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर नाकाम कर दिया था.पथराव में एक डीएसपी समेत हरियाणा पुलिस के 24 जवान शंभू बॉर्डर पर और 15 जवान दाता सिंह बॉर्डर पर, जींद में 9 जवान घायल हो गए. वहीं, किसान यूनियनों ने दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में 60 किसान घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

800 ट्रॉलियों में 6 महीने के लिए जरूरी सामग्री लेकर पहुंचे किसान 

पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगभग 2,500 ट्रैक्टर ट्रॉलियां पर पहुंच गई हैं, जिनमें से 800 ट्रॉलियां खाने-पीने का सामान, ईंधन की लकड़ी और पेट्रोलियम उत्पाद ले जा रही हैं. बता दें कि किसान पिछले दो महीने से दिल्ली-चलो मार्च की तैयारी कर रहे हैं और कम से कम छह महीने के लिए राशन का इंतजाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!