Assembly By-election result live: देश के 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इन राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. बंगाल में 4, हिमाचल प्रदेश में 3, और उत्तराखंड की 2 सीटों पर उप चुनाव कराए गए हैं. इन राज्यों में 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई जिसके नतीजे आज घोषित होंगे. अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद एक साथ 7 राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को बड़ी कवायद मानी जा रही है. इंडिया गठबंधन को इस बार मिली बड़ी बढ़त के बाद विपक्षी दलों ने उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल बीजेपी और एनडीए भी बड़ी जीत का ताल ठोंक रहे हैं. विधानसभा उपचुनावों में हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में बंपर वोटिंग दर्ज की गई. उधर सबकी नजरें बंगाल पर लगी हैं जहां चार सीटों पर मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश में तीन सीटें हैं जहां देहरा सीट पर सीएम सुखविंदर सुक्खू की पत्नी चुनाव मैदान में उतरीं.
विधानसभा उपचुनाव: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं. TMC ने 4 सीटें जीतीं और पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट जीती. BJP ने दो सीटें जीतीं, DMK ने 1 सीट पर जीती है और बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर कमलेश प्रताप सिंह को उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने धीरन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था.
रुपौली की रोचक जंग में आखिरकार निर्दलीय शंकर सिंह को जीत मिल गई है, जिन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को करीब 8 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. यहां से पूर्व में विधायक रह चुकीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही.
कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट एक बार फिर जीत ली है. उसके उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों के अंतर से हरा दिया.
हिमाचल के नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा की जीत, बीजेपी उम्मीदवार के.एल.ठाकुर 8900 वोटो से हराया.
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. टीएमसी ने अब तक रायगंज, बागदा और राणाघाट सीट जीत ली हैं.
मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराया.
पश्चिम बंगाल: रायगंज के बाद अब टीएमसी ने बागदा विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज कर ली है. टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार मतों के अंतर से हराया.
रायगंज विधानसभा सीट पर TMC प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मानस कुमार घोष को 49 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की.
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. जिसमें हमीरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को हराया.
हिमाचल: विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कहा, "मैं इसका पूरा श्रेय जनता को दूंगी कि उन्होंने हमारा इतना साथ दिया। मुख्यमंत्री का अपना काम है और देहरा के लोगों के प्रति मेरी अपनी जिम्मेदारी है, दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे..."
पश्चिम बंगाल के बागदा सीट से टीएमसी नेता मधुपर्णा ठाकुर 10वें राउंड के बाद 26,967 वोटों से आगे चल रही हैं.
विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, TMC 4 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा, DMK, AAP एक-एक सीट पर आगे चल रही है. हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों और मध्य प्रदेश की अवारवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर TMC आगे चल रही है. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर AAP जीत चुकी है. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलिय आगे चल रही है. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा आगे चल रही है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर DMK आगे चल रही है.
विधानसभा उपचुनाव में जालंधर पश्चिम सीट से AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत जीते
जालंधर पश्चिम उपचुनाव
राउंड-11
मोहिंदर भगत आप-46064
सुरिंदर कौर कांग्रेस-14668
शीतल अंगुराल भाजपा-15393
Manglaur ByPolls
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -12540
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -10487
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -4083
कांग्रेस प्रत्याशी काजी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2053वोट आगे
टीएमसी: मधुपूर्णा ठाकुर
बीजेपी: बिनय कुमार बिस्वास
एफबी: गोरादित्य बिस्वास
कांग्रेस: अशोक हलधर।
5वें राउंड के बाद टीएमसी मधुपर्णा ठाकुर 12444 से आगे चल रही हैं
तमिलनाडु विक्रवंडी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे:
तीसरे राउंड की मतगणना के बाद:
डीएमके- 18057
पीएमके- 7323
एनटीके- 1383
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम अपडेट.. तीसरा राउंड
हमीरपुर
कांग्रेस - डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 9307
भाजपा - आशीष शर्मा 7600
कांग्रेस 1707 बोट से आगे
देहरा, हिमाचल प्रदेश उपचुनाव
राउंड 6 के बाद
कमलेश ठाकुर- 16984 (अग्रणी)
होशियार सिंह- 15169
कांग्रेस अग्रणी - 1815
देहरा से सीएम की पत्नी आगे चल रही हैं
विक्रवंडी, तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव के नतीजे:
मतगणना के दूसरे राउंड के बाद:
डीएमके- 12002
पीएमके- 5904
एनटीके- 849
...
रायगंज
तीसरा राउंड
टीएमसी: कृष्णो कोलानी
बीजेपी: मनोश घोष
कांग्रेस: मोहित सेनगुप्ता
टीएमसी कृष्णो कोलानी 16095 से आगे चल रहे हैं
टीएमसी: मुकुट मणि अधिकारी
बीजेपी: मनोज बिस्वास
सीपीआईएम: अरिदम बिस्वास
टीएमसी मुकुट मणि अधिकारी तीसरे राउंड में 8537 से आगे चल रहे हैं
बागदा - दूसरा राउंड
टीएमसी: मधुपूर्णा ठाकुर
बीजेपी: बिनय कुमार बिस्वास
एफबी: गोरादित्य बिस्वास
कांग्रेस: अशोक हलधर।
टीएमसी मधुपूर्णा ठाकुर 2304 से आगे चल रही हैं
रायगंज -दूसरा राउंड
टीएमसी: कृष्णो कोल्लानी
बीजेपी: मनोश घोष
कांग्रेस: मोहित सेनगुप्ता
टीएमसी कृष्णो कोल्लानी 10256 से आगे चल रही हैं
जालंधर पश्चिम उपचुनाव
राउंड-4
मोहिंदर भगत आप-18469
सुरिंदर कौर कांग्रेस-6871
शीतल अंगुराल भाजपा-3638
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम अपडेट
पहला राउंड
कांग्रेस - डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, 3004
भाजपा आशीष शर्मा 2804
कांग्रेस 200 बोट से आगे
रूपौली, बिहार उपचुनाव परिणाम अपडेट
जेडीयू आगे चल रही है..आरजेडी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर
कलाधर मंडल 6259
बीमा भारती 2059
शंकर सिंह 4161
विक्रवंडी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे:
पहला राउंड:
डीएमके के अन्नियुर शिवा- 5564 वोट
पीएमके के सी अंबुमणि- 2894
एनटीके के अभिनया- 303
जालंधर पश्चिम उपचुनाव परिणाम
राउंड-3
मोहिंदर भगत आप-13847
सुरिंदर कौर कांग्रेस-4938
शीतल अंगुराल भाजपा-2782
ताजा रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सभी चार विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आगे चल रही है. 2021 में इन चार सीटों में से तीन पर बीजेपी और एक पर टीएमसी का कब्जा था.
पहले राउंड के बाद
बागदा टीएमसी आगे
रानाघाट टीएमसी आगे
मानिकतला टीएमसी आगे
रायगंज टीएमसी आगे
तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर 82.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. नतीजों के दिन से पहले, पनयापुरम में मतगणना केंद्र पर सीआईएसएफ कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और तमिलनाडु की विशेष पुलिस टीम सहित तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर तैनात किया गया है.
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी दोनों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी हाल के संसदीय चुनावों में दिखाए गए अपने वर्चस्व को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जब उसने राज्य की 42 में से 29 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी 2019 के चुनावों में अपनी लोकसभा सीटों की संख्या 18 से घटकर 12 हो जाने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. उपचुनाव वाली चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटें - नदिया जिले में रानाघाट दक्षिण, उत्तर 24 परगना जिले में बगदा और उत्तर दिनाजपुर जिले में रायगंज - बीजेपी ने जीती थीं और बाकी एक सीट - कोलकाता में मानिकतला - 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने जीती थी.
10 जुलाई को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा (एसटी) सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कराए गए थे. यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवती के बीच मुकाबला है. इसके अलावा पंजाब की जालंधर पश्चिम, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. बिहार के रूपौली से आरजेडी ने बीमा भारती को उतारा जो लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के हाथों हार गई थीं. उत्तराखंड के मंगलौर में बीएसपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया है. उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं. मंगलौर सीट पर बीएसपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.
जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए मतों की गिनती आज होगी. जालंधर पश्चिम सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण इस विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव कराया गया था. जालंधर पश्चिम पंजाब में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह निर्वाचन क्षेत्र पंजाब के जालंधर जिले और दोआबा क्षेत्र में स्थित है. जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट को शहरी क्षेत्र में रखा गया है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जालंधर पश्चिम 4 जालंधर (अनुसूचित जाति) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. पंजाब राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं.
जिन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे उनमें मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, बिहार की रूपौली, पंजाब की जालंधर वेस्ट, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, तमिलनाडु की बिक्रावंदी, बंगाल की रायगंज, रानाघाट, बगदा, मणिकताला के साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटें शामिल हैं.