क्या आप जानते हैं बीज 2 तरह के होते हैं, पहला देशी बीज और दूसरा संकर बीज. संकर बीज को ही इंग्लिश में हाइब्रिड बीज (Hybrid Seed) कहा जाता है. इस वीडियो में हम आपको हाइब्रिड बीज के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. वे बीज जो 2 पौधों के बीच नियंत्रित परागण (Cross Pollination) कराने से प्राप्त होते हैं, उन्हें संकर बीज (Hybrid Beej) कहा जाता है. संकरण (Hybridization) की प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप ऐसे हाइब्रिड बीज बनते हैं, जिनसे उगने वाले पौधे कीट और बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं, उनमें फल-फूल जल्दी आ जाते हैं और उपज या पैदावार भी ज्यादा मिलती है. इन फायदों के कारण ही हाइब्रिड बीज देशी बीजों की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं. अगर आप भी हाइब्रिड बीज खरीदने और उगाने की सोच रहे हैं, तो पहले उनके बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.