अब तक गेहूं की खरीद में 34 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज हो चुकी है और इससे कुल खरीद का आंकड़ा 223.6 लाख टन तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी के पीछे वजह ये भी है कि किसानों को उनकी उपज के लिए अच्छा MSP मिल रहा है और कई राज्य बोनस भी दे रहे हैं. तो एमएसपी और बोनस को मिलाकर क्या हैं गेहूं के ताजा मंडी भाव ये इस वीडियो में जान लीजिए.