देश के लगभग हर राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. मॉनसून की एंट्री के साथ ही देश भर में मौसम काफी सुहाना हो चुका है. उसकी के साथ की दस्तक आकाशीय बिजली ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में खेतों में काम कर रहे और टहलने जा रहे लोग इस आकाशीय बिजली का शिकार होते हैं. यह समस्या आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है. जिस वजह से खेत में काम कर रहे या खाली जगहों पर रह रहें लोगों ई मौत भी हो जाती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, हर साल बिजली गिरने से औसतन 2500 लोगों की जानें जाती है. आए दिन कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे खुद को बीजले के कहर से बचाए रख सकते हैं.