झारखंड के हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव में किसानों ने खेती का तरीका बदल दिया है. यहां के किसान अब टमाटर की खेती ग्राफ्टिंग तकनीक से कर रहे हैं, जिससे बरसात के मौसम में भी उनकी फसल सुरक्षित रहती है,इस पहल से हज़ारों किसानों को फायदा भी हो रहा है. हज़ारीबाग के नगड़ी गांव के किसानों के लिए अब बरसात का मौसम टमाटर की फसल के लिए मुसीबत नहीं लाता.