बारिश का मौसम जहाँ हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह पशुपालन करने वालों के लिए कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है. खासतौर पर बकरियों के बच्चों में इस समय निमोनिया एक जानलेवा बीमारी बन जाती है. पशु वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि समय पर इलाज न हो पाए, तो संक्रमित बच्चे 12 से 24 घंटे के भीतर दम तोड़ सकते हैं. इसलिए यह ज़रूरी है कि समय रहते निमोनिया को पहचाना जाए और उसका सही इलाज किया जाए.