नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास वाराणसी - गोरखपुर हाइवे के किनारे सोमवार की भोर में सरसों के तेल से भरा एक टैंकर चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गया। सरसों तेल सूखी पोखरी में जमा हो गया। ग्रामीण कोल्ड्रींग, पानी के बोतल, बाल्टी, डिब्बा और ड्रम तेल भरने लगे.