केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के बारे में जानकारी दी. देश में यह अभियान 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा. इस अभियान में देश के अलग-अलग गांवों में किसानों को खरीफ फसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.