लीची प्रेमियों का इंतजार बस खत्म होने वाला है. बाजार में शाही लीची आने वाली है. किसान बिंदेश्वरी सिंह कहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में शाही लीची बाज़ार में बड़े पैमाने पर आनी शुरू हो जाएगी. अभी कुछ जगहों की लीची बाजार में मौजूद है. 20 मई तक मुजफ्फरपुर की शाही लीची बाजार तक पहुंच जाएगी. वहीं इस साल करीब 60 प्रतिशत तक शाही लीची का उत्पादन हुआ है. जबकि चाइना लीची का उत्पादन कम हुआ है. वहीं लीची और बाजार को लेकर किसान ने और क्या बताया है सुनिए...