बेमौसम बारिश किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रही है. बेमौसम बारिश से किसान ही नहीं आढ़ती भी काफी परेशान हैं. हरियाणा के जींद से, जहां अनाज मंडी में भारी नुकसान की खबर सामने आई है. बीती रात हुई जोरदार बारिश ने मंडी में रखे लाखों क्विंटल गेहूं को बर्बाद कर दिया है. मंडी के आढ़तियों का कहना है कि करीब चार लाख गेहूं की बोरियों में पानी भर गया है, जिससे गेहूं पूरी तरह भीगकर खराब हो गया है.