अब बेशक ऑपरेशन सिंदूऱ शुरू होने के बाद 7 मई का रेल रोको आंदोलन किसानों ने स्थगित कर दिया है. लेकिन 6 मई की शाम से ही किसान, मजूदर और महिलाएं पंजाब की देवीदासपुर रेल लाइन पहुंचना शुरू हो गए थे. लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. लेकिन इसके बाद बातचीत में कई मांगों पर सहमित बनी. सुनिए पुलिस की तरफ से क्या कहा गया.