इंडस फूड एक्सपो 2025 ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया। इस फूड एक्सपो में 20 से ज्यादा देश और उसके 2500 लोग शामिल हुए.और इस बार के इंडस फूड एक्सपो में सबसे खास था पिंक साल्ट, इस वीडियो में मोहसिन ने हमें बताया कि पिंक साल्ट आता कहां से हैं इसके फायदे क्या हैं और कितना महंगा है ये.